उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन एवं अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मयूर खंडेलवाल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महिदपुर श्री सुनील कुमार वरकड़े के मार्गदर्शन में थाना महिदपुर पुलिस द्वारा गंभीर हत्या के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 03.08.2025 को ग्राम आमातलाई ढाबला वैणी में भूरालाल पिता डालू , उम्र 40 वर्ष की ज़मीनी विवाद एवं पैसे के लेन-देन के चलते हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में फरियादिया पति अनिल बंजारा, उम्र 19 वर्ष निवासी आमातलाई ढाबला वैणी की रिपोर्ट पर थाना महिदपुर में अपराध क्रमांक 313/2025, धारा 296, 103(1), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण:
1. प्रकाश पिता डालू बंजारा निवासी आमातलाई ढाबला वैणी
2. पप्पू पिता प्रकाश बंजारा निवासी आमातलाई ढाबला वैणी
3. पवन पिता प्रकाश बंजारा निवासी आमातलाई ढाबला वैणी
एक महिला आरोपी निवासी आमातलाई ढाबला वैणी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
*◼️ सराहनीय भूमिका:-* निरी एन.बी. सिंह परिहार, उनि एम.एस. चौहान, एन.एस. कनेश, सउनि व्ही.पी. सिंह परिहार, प्र. आर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, 1084 विजय सिंह, आर 952 आदिराम, 1435 राघव सिंह, 1662 प्रवीण सिंह, 1467 अनार सिंह, 1081 समरथ पाटीदार व 1864 मोहर सिंह की विशेष भूमिका रही।