उज्‍जैन-सीहोर के मध्‍य तीन दिन चलेगी स्‍पेशल ट्रेन

उज्जैन, उज्‍जैन एवं सीहोर में अतिरिक्‍त यात्री दबाव को ध्‍यान में रखते हुए उज्‍जैन एवं सीहोर के मध्‍य 06, 07 एवं 08 अगस्‍त को अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्‍या 09309/09310 उज्‍जैन सीहोर उज्‍जैन स्‍पेशल 06, 07 एवं 08 अगस्‍त, 2025 को चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09309 उज्‍जैन सीहोर स्‍पेशल उज्‍जैन से 11.50 बजे चलेगी तथा 14.00 बजे सीहोर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09310 सीहोर उज्‍जैन स्‍पेशल सीहोर से 15.10 बजे चलेगी तथा 17.40 बजे उज्‍जैन पहुँचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मक्‍सी एवं शुजालपुर रेलवे स्‍टेशनों पर रुकेगी।

उज्‍जैन – सीहोर के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन के रूप में गाड़ी संख्‍या 69213 उज्‍जैन इंदौर मेमू रेक का उपयोग करने के कारण यह ट्रेन 06 से 08 अगस्‍त, 2025 तक निरस्‍त रहेगी ।

06 से 08 अगस्‍त, 2025 तक गाड़ी संख्‍या 59319 उज्‍जैन भोपाल पैसेंजर उज्‍जैन से एक घंटा विलम्‍ब से चलेगी।