नालो पर रखी अवैध गुमटियों को निगम अमले ने हटाया

उज्जैन,मंगलवार को निगम अमले द्वारा अंकपात मार्ग शीतला माता मंदिर के पास से नालो पर रखी अवैध गुमटियों को हटाए जाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही अन्तर्गत नालो के ऊपर 4 गुमटियों को निगम की संयुक्त रिमूवल गैंग द्वारा हटाया गया अतिक्रमण के दौरान सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, गैंग प्रभारी मोनू थनवार, सोनू जाटवा, योगेश गौडांले एवं जीवाजीगंज पुलिसकर्मी मौजुद रहे।