उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री नितेश भार्गव एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पुष्पा प्रजापति के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी भैरवगढ़ निरीक्षक आर.एस. शक्तावत के नेतृत्व में भैरवगढ़ पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन स्थानों पर दबिश देकर एक सक्रिय आपराधिक गैंग का भंडाफोड़ किया गया है, जो अवैध जहरीली शराब का परिवहन करने के साथ-साथ तार चोरी एवं मोटरसायकिल चोरी की वारदातों में संलिप्त था।
*🔹घटना का विवरण:*
दिनांक 02.08.2025 को थाना भैरवगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध जहरीली शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई तथा छह आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 35 लीटर अवैध जहरीली शराब पाई गई, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों से प्राप्त मेमोरण्डम के आधार पर उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसायकिल क्रमांक *1. MP-13-DM-4109* , *2. MP-13-DM-4409* , *3. MP-13-ZD-7248* बरामद की गई, जो विभिन्न स्थानों से चोरी की गई थी।
साथ ही आरोपियों द्वारा कबूल किया गया कि उन्होंने भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किसानों के *खेतों से ट्यूबवेल की केबल वायर (तांबे के तार) चोरी की है,* जिसे अलग-अलग स्थानों पर छिपाया गया था। *आरोपियों द्वारा बताए गए स्थान से 01 क्विंटल तांबे के तार जप्त किए गए, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,00,000/- है।*
*🔹आरोपियों की जानकारी:*
1. दिलीप पिता मदनलाल, नि. बरखेड़ी, थाना भैरवगढ़, उज्जैन
2. अमृत पिता मदनलाल, नि. बरखेड़ी, थाना भैरवगढ़, उज्जैन
3. विजय पिता आत्माराम डोडिया खारोल (उम्र 28), नि. बरखेड़ी, थाना भैरवगढ़
4. संजय पिता मदनलाल पंवार (उम्र 19), जाति बागरी, नि. बरखेड़ी
5. शिवनारायण पिता पर्वतलाल बागरी (उम्र 30), नि. कचनारिया, थाना तराना
6. संजय पिता शिवनारायण बागरी (उम्र 33), नि. खरेली, थाना मक्सी, जिला शाजापुर
*🔹जप्तशुदा मशरूका:*
1. 35 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब – ₹2,200/-
2. 03 चोरी की मोटरसायकिल – ₹1,50,000/-
3. 01 क्विंटल तांबे के तार – ₹1,00,000/-
*कुल मशरूका – ₹2,52,200/-*
*🔹पुलिस कार्रवाई:*
आरोपियों के विरुद्ध अवैध शराब तस्करी, मोटरसायकिल चोरी एवं केबल वायर चोरी के तहत 04 अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। गिरोह के सभी सदस्यों को न्यायालय पेश किया गया है तथा इनके गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार करने की कार्यवाही प्रचलन में है।
यह गिरोह सुनियोजित तरीके से अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था, जिन्हें पुलिस द्वारा समय रहते पकड़कर बड़ी आपराधिक साजिश को विफल किया गया है।
*🔹सराहनीय भूमिका:*
निरीक्षक आर.एस. शक्तावत, उनि महेन्द्र पाल सेंधव, सउनि राजेश सिंह, सउनि कैलाश चौहान, प्रआर. भंवरलाल यादव, प्रआर. दिनेश सिंह बेस, प्रआर. बलदेव सिंह, प्रआर. राकेश सिंह, प्रआर. रूपसिंह, प्रआर. महेश मालवीय, आर. जीवन कटारिया, आर. आशिष वर्मा, आर. नरेन्द्र मकवाना, आर. लक्ष्मीचंद, आर. मुकेश चौधरी, आर. ब्रजेश धाकड़, आर. सुभाष बर्डे एवं आर. दिनेश खदेड़ा की सराहनीय भूमिका रही।
*🔹भविष्य में भी भैरवगढ़ पुलिस इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई जारी रखेगी।