नवागत आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा ने निगम मुख्यालय में ग्रहण किया पदभार

उज्जैन, मंगलवार को नवागत नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने के उपरांत नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया गया इस दौरान अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, श्री संदीप शिवा, श्री पुनीत शुक्ला, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री मनोज मौर्य, श्री संजेश गुप्ता द्वारा निगम आयुक्त का पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए स्वागत किया गया।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा निगम मुख्यालय में अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि उज्जैन शहर धार्मिक शहर होने के साथ-साथ मुख्यमंत्री जी का गृह नगर है नगर निगम से संबंधित समस्त निर्माण एवं विकास कार्य समय पर पूर्ण करना ही प्राथमिकता होना चाहिए, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे एवं सिंहस्थ के कार्य उच्च गुणवत्ता से समय पूर्व किए जाए यही हम सभी का दायित्व एवं जिम्मेदारी होना चाहिए, इसी के साथ उज्जैन शहर स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत सुपर स्वच्छता लीग में 3 से 10 लाख की आबादी में प्रथम आया है हमें स्वच्छता का यह तमगा निरंतर बनाए रखना है इसलिए शहर की स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा ताकि उज्जैन शहर के नागरिकों एवं यहां आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छता का अनुभव हो सके।
इस दौरान अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, श्री संदीप शिवा, श्री पुनीत शुक्ला, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री मनोज मौर्य, श्री संजेश गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री पीसी यादव, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, जनसंपर्क अधिकारी श्री पवन कुमार उपस्थित रहे।