उज्जैन, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत उज्जैन जिले से माह अगस्त 2025 से माह अक्टूबर 2025 तक जिले से यात्रा जाना प्रस्तावित है इस हेतु बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा समिति प्रभारी श्री जितेंद्र कुवाल, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य द्वारा तीर्थ यात्रा के संबंध में समीक्षा की गई।
बैठक में महापौर द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा का प्रचार प्रसार होना चाहिए इसके लिए प्रत्येक जोन कार्यालयों, निगम मुख्यालय एवं शहर के प्रमुख स्थान पर संपूर्ण यात्रा की जानकारी के फ्लेक्स लगाया जाए साथ ही यात्रा के फॉर्म जोन कार्यालय में भी उपलब्ध रहेंगे, एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षों एवं पार्षदों को भी फॉर्म दिए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक फार्म जमा हो सके।
तीर्थ दर्शन में शामिल होने हेतु इच्छुक आवेदक अपना आवेदन कार्यालय नगर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ नगर पालिक निगम उज्जैन, आगर रोड़ के कक्ष क्र. 214 में जमा करा सकते, आवेदन दोपहर 3ः00 तक जमा होंगे।
वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है दम्पत्ति के साथ यात्रा कर सकते है तथा 65 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक दंपति अपने साथ एक सहायक (जिसकी आयु 18 से 50 वर्ष) को ले जाने की पात्रता रखते है। 60 प्रतिशत दिव्यांग के लिए आयु का बंधन नही है। दिव्यांग आवेदक अपने साथ एक सहायक ले जा सकते है। सहायक शारीरिक रूप से सक्षम हों। आवेदक आयकरदाता नही होना चाहिए। आवेदक उज्जैन निकाय क्षेत्र का मूल निवासी होना चाहिए।
आवेदक का आधार, समग्र आई, डी. ई पासपोर्ट साइज फोटो, स्वास्थ्य का प्रमाण, आवेदक के सभी दस्तावेज, समग्र आई.डी. ई.के.वाय.सी. सहित आवेदन के साथ संलग्न होना चाहिए।
आवेदन के 02 सेट में जमा होंगे। आवेदन केवल हिन्दी भाषा में ही मान्य होेंगे।
तीर्थ स्थान का नाम
01 वाराणसी – अयोध्या आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 08.08.2025, यात्रा प्रारंभ होने की दिनांक 13.08.2025, जिले का लक्ष्य 200,
02. तिरूपति आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 16.08.2025, यात्रा प्रारंभ होने की दिनांक 28.08.2025, जिले से यात्रा का लक्ष्य 179,
03. वैष्णोदवी आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25.08.2025, यात्रा प्रारंभ होने की दिनांक 06.09.2025, जिले से यात्रा का लक्ष्य 179,
04. कामॉख्या आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 03.09.2025, यात्रा प्रारंभ होने की दिनांक 15.09.2025, जिले से यात्रा का लक्ष्य 200 रखा गया हैं।