अपहृत बालक को बिलासपुर छत्तीसगढ़ से ढूंढकर कर सकुशल परिजनों को सौंपा गया

उज्जैन, दिनांक 01.08.2025 को फरियादी निवासी ग्राम बादका बडला ने अपने साले लखन मालवीय के साथ थाना घट्टिया पर उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट की कि उनका पुत्र आकाश (उम्र लगभग 14 वर्ष) दोपहर लगभग 12:00 बजे जाति प्रमाण पत्र बनवाने की बात कहकर घर से घट्टिया गया था, परंतु शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी तलाश करने पर भी जब उसका कोई पता नहीं चला, तो फरियादी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका व्यक्त की।
थाना घट्टिया द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 275/25 धारा 365 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस चौकी पानबिहार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बालक को बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से दस्तयाब किया गया।

दस्तयाब किए गए बालक को वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया है।

*◼️सराहनीय भूमिका:-* चौकी प्रभारी पानबिहार उनि जयंत डामोर, प्रधान आरक्षक तैयब ख़ान व आरक्षक पवन शर्मा की विशेष भुमिका रही।