उज्जैन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार “सेवा ही जीवन” को आत्मसात करते हुए उज्जैन उत्तर विधानसभा के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने अपने जन्मदिवस पर क्षेत्र के दिव्यांग बंधुओं को इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल, श्रवण यंत्र एवं अन्य सहायक उपकरण भेंट किए।
प्रातः नागचंद्रेश्वर मंदिर में अभिषेक-पूजन कर भगवान श्री महाकाल के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद, विधायक ने तिलकेश्वर गोशाला में गोसेवा की। इसके उपरांत महाकाल परिसर में लोकमान्य तिलक महाआयोजन समिति द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किए गए।
उपकरण पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
शुभेच्छुओं ने विधायक कालूहेड़ा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके जनसेवा के संकल्प की सराहना की। विधायक ने सभी शुभेच्छुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा— “आपका स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है, और समाजसेवा ही मेरा जीवन उद्देश्य।”
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महापौर मुकेश टटवाल, विधायक चिंतामणि मालवीय, वरिष्ठ नेता जगदीश अग्रवाल, अशोक प्रजापत, मुकेश यादव, आनन्दसिंह खींची, दिनेश जाटवा, ऋषि वर्मा, अशोक कैथवास, अजय तिवारी, विशाल शर्मा सहित अनेक पार्षद, पार्टी पदाधिकारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन लोकमान्य तिलक गणेशोत्सव महाआयोजन समिति के सह-संयोजक जगदीश पांचाल ने किया।