उज्जैन, जिला उज्जैन पुलिस द्वारा आमजन में नशे के दुष्प्रभावों से दूर रहने हेतु नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पुष्पा प्रजापति (SPS) के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी भैरवगढ़ निरीक्षक आर.एस. शक्तावत के नेतृत्व में अवैध शराब के विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया।
इस दौरान क्षेत्र में सघन सर्चिंग की गई तथा मुखबिरों को सक्रिय किया गया। कार्यवाही के दौरान 70 लीटर अवैध हाथभट्टी से बनी जहरीली शराब, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है, जप्त की गई तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
*🔹घटना का संक्षिप्त विवरण*-
दिनांक 09.07.2025 को थाना भैरवगढ़ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति *जैथल से सोडंग की ओर पंचकोशी मार्ग पर बिना लाइसेंस के बड़ी मात्रा में जहरीली शराब परिवहन कर रहा है।* सूचना पर पुलिस टीम तत्काल रवाना हुई और मौके पर घेराबंदी कर आरोपी *प्रकाश पिता आशाराम लालावत, निवासी पारस नगर, थाना भैरवगढ़, जिला उज्जैन* को पकड़ लिया।तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 70 लीटर अवैध हाथभट्टी से बनी जहरीली कच्ची शराब व एक मोटरसाइकिल क्रमांक MP-13-EV-8551 (Honda Dream Yuga) बरामद किए गए। उक्त शराब का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत न करने पर, समक्ष पंचान, विधिवत जप्ती एवं कार्रवाई की गई। आरोपी का कृत्य *धारा 34(2), 49(ए) आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर थाना भैरवगढ़ में अपराध क्रमांक 196/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*🔹जप्त मशरूका*-
1. 70 लीटर अवैध हाथभट्टी की बनी जहरीली शराब — अनुमानित कीमत ₹4,200/-
2. Honda Dream Yuga मोटरसाइकिल MP-13-EV-8551 — अनुमानित कीमत ₹35,000/-
*🔹आरोपी का विवरण*-
*नाम: प्रकाश पिता आशाराम लालावत निवासी: पारस नगर, थाना भैरवगढ़, जिला उज्जैन*
*🔹 सराहनीय भूमिका*-
इस कार्रवाई में निरीक्षक आर.एस. शक्तावत, उनि शोभाराम किरार, उनि महेन्द्रपाल सेंधव, प्र.आर. 04 भंवरलाल, प्र.आर. 1110 दिनेशसिंह बेस, आर. 223 जीवन कटारिया की सराहनीय भूमिका रही।