उज्जैन, थाना देवास गेट पुलिस को निरंतर यह शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व सार्वजनिक शांति भंग करने एवं अपराध की स्थिति उत्पन्न करने में संलिप्त हैं। ये तत्व मुख्यत पुराने संपत्ति संबंधी अपराध के आरोपी , पूर्व के चाकूबाज़ , थाना क्षेत्र में सनन वटी , गोगो व रूलिंग पेपर आदि मादक पदार्थ विक्रय करने वाले और लूट/चोरी के मामलों में लिप्त व्यक्ति और रात में अधिक देर तक सिगरेट, बीड़ी, पान की दुकान खुली रखकर भीड़ एवं विवाद की स्थिति उत्पन्न करने वाले
थाना क्षेत्र में इनकी गतिविधियों के कारण आपसी झगड़े, विवाद और अशांति का वातावरण बन रहा था।
*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई*-
थाना प्रभारी देवास गेट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ऐसे तत्वों की पहचान की गई और कुल 10 आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया।
सार्वजनिक शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से इन सभी के विरुद्ध *धारा 170, 126(2), 135(3) BNSS के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।*
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने क्षेत्र में गश्त एवं निगरानी भी बढ़ाई, जिससे अन्य असामाजिक तत्वों में भी भय का वातावरण निर्मित हुआ।
*🔹न्यायालय की कार्यवाही*-
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय ने आरोपियों की गंभीर प्रवृत्ति एवं पूर्व अपराध रिकॉर्ड को देखते हुए प्रत्येक के विरुद्ध ₹50,000 का मुचलका अधिरोपित किया, जिससे भविष्य में इनके द्वारा अशांति फैलाने की संभावना कम हो सके।
*🔹पुलिस का संदेश*-
जिला पुलिस उज्जैन आम नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने आसपास किसी भी प्रकार की आपराधिक या अशांति फैलाने वाली गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाने या डायल 100/112 पर दें।