उज्जैन, शहर में बढ़ते आवारा और हिंसक श्वान को लेकर नगर निगम द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही इस संदर्भ में मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा स्वास्थ विभाग के प्रभारी श्री सत्यनारायण चौहान, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री संजेश गुप्ता की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियों से पूछा कि नगर निगम द्वारा संचालित सदावल स्थित श्वान घर की क्या स्थिति है शहर में प्रतिदिन बहुत शिकायते श्वान के काटने की प्राप्त हो रही है इसके लिए नगर निगम द्वारा क्या व्यवस्था की गई है किन किन संसाधनों की आवश्यकता है।
शहर से हिंसक एवं आवारा श्वान की नसबंदी करते हुए रेबीज के टीके लगाए जा रहे है इसी के साथ श्वान आहार वाहन भी नगर निगम द्वारा संचालित किया जा रहा हैं।
बैठक में पार्षद श्री पंकज चौधरी, सहायक आयुक्त श्री प्रफुल्ल गठरे, श्री राघवेंद्र सिंह पालिया, श्री प्रवीण मुकाती, श्री रविकांत मगरदे, पवन कुमार फुलफकीर, श्री घनश्याम मचार उपस्थित रहे।