उज्जैन, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए।
शहर के मालीपुरा निवासी श्री योगेश चौहान ने आवेदन दिया कि वे नगर पालिक निगम के अंतर्गत यूसीटीसीएल में चालक के पद पर कार्यरत हैं और उन्हें विगत 10 माह से वेतन प्रदान नहीं किया गया है। जिस पर आयुक्त नगर पालिका निगम को आवेदन की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
खाचरोद तहसील के ग्राम चंदोडिया निवासी श्री दशरथ सिंह ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि के समीप पड़ोसी अनावेदक के द्वारा पारंपरिक जल निकासी के मार्ग पर भवन निर्माण कर लिया गया है, जिससे उनके खेत में जल भराव की समस्या उत्पन्न होने लगी है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत खाचरोद को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
तराना तहसील के ग्राम ऊपडी राव निवासी श्री मानसिंह ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा कृषि भूमि पर खरपतवार की रोकथाम के लिए दवाई का छिड़काव किया गया जिससे उनकी संपूर्ण फसल खराब हो गई। इस पर डीडीए को आवेदन की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
शहर के मक्सी रोड स्थित बजरंग कॉलोनी निवासी श्रीमती मेहर ने आवेदन दिया कि उनके पति की अकस्मात मृत्यु होने के उपरांत उन्हें जीवन यापन करने में अत्यधिक कठिनाई हो रही है। उनकी तीन बेटियां हैं जिसमें सबसे छोटी बेटी मात्र तीन माह की है जिसके कारण वे कहीं काम भी नहीं कर सकती हैं। इस पर आयुक्त नगर पालिका निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा भी जनसुनवाई की गई ।