वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 16 मोटर साइकिलें बरामद

उज्जैन, शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री नीतेश भार्गव के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोतवाली राहुल देशमुख के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक गगन बादल, थाना प्रभारी महाकाल एवं उनकी टीम द्वारा वाहन चैकिंग की कार्यवाही की गई।

चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल होण्डा सीडी 110 (MP-13-EM-5589) पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों — *दिपेश जैन एवं बिट्टु चौरसिया* — को रोका गया। पूछताछ में उन्होंने उक्त वाहन को हरसिद्धि माता मंदिर के पीछे, उज्जैन से चोरी करना स्वीकार किया।

थाने पर लाकर विस्तृत पूछताछ में आरोपियों ने उज्जैन एवं इंदौर से अन्य मोटर साइकिलें चोरी करने की बात कबूल की। पूछताछ के दौरान विशाल गुर्जर व निखिलसिंह ठाकुर के नाम भी सामने आए, जिन्होंने चोरी की मोटर साइकिलें खरीदी थीं।

*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही —*
दिपेश जैन, बिट्टु चौरसिया, निखिलसिंह ठाकुर एवं विशाल गुर्जर से कुल 16 चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की गईं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹5,00,000/- है। इनमें एक मोटर साइकिल थाना महाकाल के अपराध क्रमांक 361/25, धारा 303(2) BNS एवं अपराध क्रमांक 143/25, धारा 303(2) BNS में चोरी होना पाई गई।
शेष वाहन अन्य थाना क्षेत्रों में दर्ज चोरी के प्रकरणों से संबंधित पाए गए, जिन्हें इस्तगासा क्रमांक 01/25, धारा 303(2) BNS एवं 106 BNSss में जप्त किया गया।

*🔹आरोपी विवरण —*

*🔹मोटर साइकिल चोरी करने वाले:*-

1. दिपेश जैन पिता स्व. पवन जैन, निवासी बड़ा मलहेरा वार्ड नं. 06 बस स्टैण्ड के पास पीली दुकान मोहल्ला थाना बड़ा मलहेरा, हाल मुकाम बड़ा गणपति कंडेलपुरा, इंदौर।

2. बिट्टु चौरसिया पिता विश्वकर्मा चौरसिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम अतरिया, जिला कटनी, हाल निवास लोहे की मंडी, सिद्दी कॉलोनी, इंदौर।

*🔹खरीददार:*

1. विशाल गुर्जर पिता दिनेश गुर्जर, उम्र 22 वर्ष, निवासी जीरन थाने के पीछे जयप्रकाश नगर, जीरन, जिला नीमच।

2. निखिलसिंह ठाकुर पिता स्व. प्रहलाद सिंह ठाकुर, उम्र 21 वर्ष, निवासी करहिया, जिला कटनी, हाल मुकाम राड कंपनी के सामने, धरमपुरी, जिला इंदौर।

*🔹बरामदगी विवरण —*

▪️कुल 16 मोटर साइकिलें (अलग-अलग स्थानों से चोरी)

▪️कुल कीमत लगभग ₹5,00,000/-

*🔹सराहनीय भूमिका —*
निरीक्षक गगन बादल, उप निरीक्षक पुरुषोत्तम सिंह गौतम, प्रधान आरक्षक 385 मुनेन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक 67 पंकज कुट्टे, आरक्षक 721 शैलेन्द्र, आरक्षक 1869 लक्ष्यदीप, आरक्षक 1368 चैनसिंह।