उज्जैन,श्री कृष्ण सुदामा उत्सवसमिति नारायणाधाम के सदस्य श्री पवन गोयल ने जानकारी दी कि श्रीकृष्ण-सुदामा की पावन मित्रता के साक्षी नारायणाधाम मंदिर में प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और श्रद्धा-भाव से मनाया जाएगा।
मंदिर समिति प्रमुख सदस्य श्री पवन गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण की शाही सवारी निकाली जाएगी, जिसे पुलिस बैण्ड द्वारा सलामी दी जाएगी।
भागवत कथा का वाचन स्वामी श्री अभिरामदास जी महाराज द्वारा 10 से 16 अगस्त तक प्रतिदिन किया जा रहा है। इसके साथ ही 14 से 18 अगस्त तक मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के सहयोग से देशभर की विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं एवं कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका, भक्ति गायन, गणगौर लोकनृत्य तथा पाँच दिवसीय रासलीला जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएँगे। विगत दिवस मंदिर समिति के सदस्य श्री पवन गोयल, डॉ. महेश मरमट एवं श्री दुर्गाशंकर पांचाल ने माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर उन्हें इस कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया है।
जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सुसज्जित किया गया है, जिससे श्रद्धालु भक्तों के लिए अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य का सृजन होगा।