उज्जैन, विक्रम विश्वविद्यालय के पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के प्रबंधन अध्ययन संकाय (एफएमएस) ने संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एमबीए छात्रों के लिए कौशल विकास पर एक आकर्षक सत्र आयोजित किया। इस सत्र का संचालन पूर्व बैंकर, पूर्व सहायक प्रोफेसर (प्रबंधन) और प्रसिद्ध बीएफएसआई एवं सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षक डॉ. शिखा सामरिया राठौड़ ने किया।
डॉ. राठौड़ ने आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक व्यावसायिक और पारस्परिक कौशल पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की तथा छात्रों को अपनी क्षमता का दोहन करने और गतिशील करियर अवसरों के लिए तैयार होने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम युवा सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र के दृष्टिकोण के अनुरूप युवाओं को ज्ञान, आत्मविश्वास और विकास की मानसिकता से सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कुशल और खुशहाल युवा राष्ट्रीय पूंजी
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भारद्वाज ने अपने शुभकामना संदेश में संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDG) के सूत्रधार प्रो. (डॉ.) धर्मेंद्र मेहता, निदेशक, पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंधन संस्थान, को इस सामयिक और प्रेरक कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय की प्रतिभाशाली एवं बहुमुखी विदुषी सॉफ्ट स्किल ट्रेनर डॉ. शिखा सामरिया को संस्थान परिसर में सम्मानित कर पूरी युवा पीढ़ी को गौरवान्वित करने के इस प्रयास की सराहना की।
संकाय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कामरान सुल्तान ने कहा कि जिस देश का युवा कुशल होता है, वह देश प्रगति की राह पर चलता है। प्रबंध अध्ययन मंडल के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) दीपक गुप्ता ने बताया कि युवाओं के कौशल को बढ़ाने के साथ-साथ, उनसे जुड़े मुद्दों पर प्रकाश डालना, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना — अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने के प्रमुख उद्देश्य हैं।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) मेहता ने मुख्य अतिथि डॉ. शिखा सामरिया का परिचय देते हुए बताया कि डॉ. राठौड़ के पास लगभग दो दशकों का बीएफएसआई बैंकिंग सेवा विशेषज्ञ एवं शैक्षिक अनुभव है, जिनसे वे युवाओं को व्यावहारिक कौशल निखारने के टिप्स देती हैं। डॉ. नयनतारा डामोर ने भी युवाओं को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर हो रही गतिविधियों का उल्लेख किया।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम — “प्रौद्योगिकी और साझेदारी के माध्यम से बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाते युवा” — को ध्यान में रखते हुए पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंधन संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय ने इस कार्यक्रम को विशेष रूप से संयोजित किया।
इस अवसर पर उत्कर्ष शर्मा, विश्रुथ राजपुरोहित, चेतन पटेल, रोहित भट्ट, बुलबुल राठौड़, श्री गोविंद तोमर, ओमप्रकाश यादव, अमन टंडन एवं दिनेश!