थाना नीलगंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 1.310 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद, महिला आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन,दिनांक 12.08.2025 को थाना नीलगंगा पर पदस्थ उपनिरीक्षक कविता मंडलोई को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छुमछुम बाबा की दरगाह के पास एक महिला अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री के उद्देश्य से खड़ी है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर थाना नीलगंगा पुलिस टीम द्वारा सूचना की तस्दीक हेतु थाने से हमराह बल के साथ मौके पर रवाना हुआ गया।

मौके पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिये की महिला — हरे रंग की कुर्ती , सफेद सलवार एवं सफेद चुन्नी पहने, अपने पास क्रीम व चॉकलेटी रंग के कपड़े के झोले में मादक पदार्थ रखे खड़ी मिली। महिला को घेराबंदी कर रोका गया, जिसका पता निवासी शांति नगर, चुने के भट्टे के पास, उज्जैन पाया गया।

*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :*-

संदेही महिला आरोपीया की तलाशी ली गई, जिसमें उसके कपड़े के झोले से खाकी टेप से लिपटा पैकेट बरामद हुआ। पैकेट को खोलने पर उसमें गांजा जैसा पदार्थ पाया गया, जिसे देखकर, सूंघकर एवं अनुभव से पहचान कर पुष्टि की गई कि यह गांजा है। बरामद मादक पदार्थ का वजन किया गया, जो 1.310 किलोग्राम पाया गया। आरोपीया के कृत्य को प्रथम दृष्टया *धारा 8/20 NDPS Act के तहत दंडनीय पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया ।* बरामद मादक पदार्थ को थाना मालखाना में जमा कर महिला आरोपीया के विरूद्ध असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*🔹अन्य प्रकरणो में कार्यवाही –*
थाना नीलगंगा पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 10 लीटर स्प्रिटयुक्त जहरीली कच्ची शराब जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया । पहली कार्रवाई में आरोपी महेंद्र(24) वर्ष तथा दूसरी कार्रवाई में आरोपी सचिन (23 वर्ष) उज्जैन को सफेद प्लास्टिक कैन में 5-5 लीटर जहरीली शराब सहित पकड़ा गया।
दोनों के विरुद्ध धारा 34(1), 49(ए) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।

*🔹जप्त माल का विवरण :*-

▪️अवैध मादक पदार्थ गांजा – 1.310 किलोग्राम

▪️व कुल 10 लीटर अवैध कच्ची जहरीली शराब

*🔹सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी नीलगंगा निरी.तरुण कुरील , उनि कविता मंडलोई, उप निरीक्षक यादेवेंद्र सिंह परिहार ,आरक्षक दीपक दिनकर ,आरक्षक पुष्पराज व पुलिस टीम!