उज्जैन,उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा एवं नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल द्वारा निगम के अधिकारियों के साथ गंभीर डेम पहुंचकर वर्तमान जल स्थिति का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान आपने कहा कि शहरवासियों को पेयजल की समस्या नहीं आने दी जाएगी माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी द्वारा शहर की जल प्रदाय व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है साथ ही शहर की जनता को पेयजल को लेकर किसी भी प्रकार से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है नर्मदा के जल से शहर के नागरिकों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी साथ ही बाबा महाकाल से भी प्रार्थना की गई है कि जल्द से जल्द शहर में अच्छी बारिश हो ताकि गंभीर डेम अपनी क्षमता के अनुसार पूर्ण भर जाए शहर में जल संकट नहीं आने दिया जाएगा, नर्मदा का जल आवश्यकता अनुसार शहर में जलापूर्ति के लिए लिया जाएगा।
इसके लिए भूखी माता मंदिर के आगे उजड़खेड़ा चौराहा स्थित नर्मदा की लाइन को गंभीर की लाइन से जोड़ने का कार्य नगर निगम पीएचई विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया है शीघ्र ही कार्य पूर्ण करते हुए गऊघाट स्थित फिल्टर प्लांट में लाइन को जोड़ने का कार्य होगा ताकि उक्त प्लाट में नर्मदा का पानी लाया जा सके जिससे शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए सप्लाई किया जा सकेगा
उल्लेखनीय है कि भूखी माता क्षेत्र स्थित उजड़ खेड़ा मार्ग पर नर्मदा की लाइन है जहां से नर्मदा की लाइन को गंभीर की लाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिसकी दूरी लगभग 100 से 150 मीटर की है उक्त लाइन 800 एमएम व्यास वाली है जिसमें 17 से 18 पाइप जोड़े जाएंगे जिसका कार्य वर्तमान में प्रचलित है कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। नर्मदा की लाइन में टेस्टिंग का कार्य भी किया जा चुका है l लाइन का कार्य पूर्ण होने के उपरांत नर्मदा के जल से पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, कार्यपालन यंत्री श्री वैभव भावसार, सहायक यंत्री श्री शिवम दुबे उपस्थित रहे।