तिरंगा यात्रा में लगभग 5000 विद्यार्थियो ने भाग लिया

उज्जैन,स्कूल शिक्षा विभाग के दशहरा मैदान , विजयराजे ,उत्कृष्ट माधवनगर,जालसेवा ,पंवासा ,
उज्जैनपब्लिक,इंदिरानगर,क्षीरसागर स्कूल सहित 30 से ज्यादा स्कूलों से लगभग 5000 छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया । यह यात्रा प्रातः 10.30 पर शहीद पार्क से रवाना हुई ।
यात्रा को हरी झंडी विधायक उज्जैन उत्तर अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, महापौर मुकेश tatwal सहित जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई ।

इन स्कूलों सहित कई स्कूलों से स्टाफ एवं विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा, एडीपीसी गिरीश तिवारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र आर्य, जिला क्रीड़ा अधिकारी पूरा लाल शर्मा उपस्थित रहे ।
रैली में विजयराजे स्कूल से भारतमाता,उज्जैन पब्लिक से सुभाष चंद्र बोस बग्गी में सवार होकर चले!