थाना देवास गेट पुलिस द्वारा महिला से अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपी को किया गया 24 घंटो के अंदर गिरफ्तार

उज्जैन,दिनांक 13.08.2025 को फरियादिया, जो ई-रिक्शा चलाती है, सुबह लगभग 09:00 बजे रेल्वे स्टेशन मालगौदाम गेट के पास यात्रियों की प्रतीक्षा कर रही थी। उसी दौरान वहां उपस्थित मैजिक वाहन चालक *जावेद उर्फ बिल्ली निवासी कोट मोहल्ला उज्जैन* द्वारा फरियादिया से अभद्र एवं अशोभनीय शब्द कहे गए।
फरियादिया ने घटना की जानकारी अपनी सहेलियों को दी एवं अन्य लोगों के साथ थाना देवास गेट आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई*-

▪️महिला संबंधी गंभीर अपराध की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी देवास गेट अनिला पाराशर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।

▪️आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

▪️गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास क्षेत्रों में तलाश कर आरोपी *जाहिद उर्फ बिल्ला पिता इस्माइल, उम्र 32 वर्ष, निवासी नूरानी मस्जिद के पास, आदर्श नगर नागझिरी, उज्जैन* को गिरफ्तार किया गया।

▪️आरोपी के विरुद्ध विधिसम्मत प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है।

*🔹सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी देवासगेट निरीक्षक अनिला पाराशर, सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर धानक , मआर सोनू , प्रधान आरक्षक नागेंद्र व देवास गेट पुलिस टीम

*🔹पुलिस की प्रतिबद्धता*-
उक्त प्रकरण में थाना देवास गेट पुलिस की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही से आरोपी को अल्प समय में गिरफ्तार किया गया।