उज्जैन, 14 अगस्त 2025 को हर घर तिरंगा हर-घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सुबह 10 बजे से शहीद पार्क से तिरंगा यात्रा का आयोजन जिला प्रशासन, नगर निगम, उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया जो कि टावर चौराहा, चामुंडा माता, मालीपुरा होते हुए फव्वारा चौक पर संपन्न हुई*
*तिरंगा यात्रा का शुभारंभ सर्वप्रथम शहीद पार्क से वीर अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए किया गया इस दौरान उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठन, संस्थाएं, स्कूल के विद्यार्थी, एनएसएस के विद्यार्थी इत्यादि अपने हाथों में तिरंगा लिए रैली में शामिल हुए और इस आयोजन को सफल बनाया गया*
*तिरंगा रैली में हजारों की संख्या में शहर वासियों द्वारा अपनी भागीदारी करते हुए इस आयोजन को सफल बनाया गया रैली के मार्ग पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मंच के माध्यम से रैली पर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया रैली के समापन स्थल फव्वारा चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उपस्थित अतिथियों द्वारा रैली को संबोधित करते हुए सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया*
*इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, जोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री पंकज चौधरी, श्री दिलीप परमार, श्रीमती आभा कुशवाहा, नगर उपाध्यक्ष श्री जगदीश पांचाल, श्री मुकेश यादव, श्री आनंद खींची, डॉ रवि सोलंकी, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री अशोक प्रजापत, श्री ओम जैन, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र भारती, अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, उपस्थित रहे!