उज्जैन, पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल द्वारा पातालपानी से कालाकुंड के बीच संचालित गाड़ी संख्या 52965/52966 पातालपानी – कालाकुंड – पातालपानी हेरिटेज ट्रेन को यात्रियों की मांग व सुविधा के मद्देनजर 15 अगस्त, 2025 से सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया गया है।
अभी तक ये ट्रेन शनिवार व रविवार चलती थी , अब शुक्रवार को भी चलेगी। इस तरह ट्रेन की सर्विस सप्ताह में तीन दिन रहेगी।