उज्जैन, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संत गाडगे उद्यान पर मालवीय रजक समाज द्वारा झंडावंदन किया गया एवं आगे होने वाले समाजिक आयोजन की चर्चा कर सामूहिक विवाह सम्मेलन की रुप रेखा तैयार कि गई,जिसमे सर्वसम्मति से जितेन्द्र जी खाटवा को अध्यक्ष चुना गया!
इस कार्यक्रम में मालवीय रजक समाज के वरिष्ठ एवं युवा समाजजन उपस्थित रहे!