उज्जैन, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय उमावि दशहरा मैदान में पीएम पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों के लिए आयोजित किए गए विशेष भोज में शामिल होकर विद्यार्थियों के साथ भोजन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, ,नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा ने छात्रों के साथ सहभोज किया। भोजन में आलु छोले की सब्जी,मिक्स वेज,पकोडे ,पुडी,सलाद,पापड और खीर बनाई गई थी।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा ,एपीसी श्री गिरीश तिवारी, विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अर्चना शुक्ला ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया।