मेसर्स रीगल मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त

उज्जैन,कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार कंठाल चौराहा स्थित रीगल मेडिकल स्टोर का गत दिनों को संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान नारकोटिक श्रेणी की औषधि/दवाएं अत्यधिक मात्रा में पाए जाने के कारण दुकान को मौके पर सील बंद किया गया था। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया जाकर तीन दिवस में जवाब चाहा गया था, जिसमें उक्त में मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा कार्यालय आवेदन प्रस्तुत कर जवाब प्रस्तुत करने हेतु 07 दिवस का अतिरिक्त समय चाहा गया था ।किंतु मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा किसी भी प्रकार का जवाब समय सीमा में प्रस्तुत नहीं किया गया । अतः कलेक्टर के निर्देशन में दवाओं के नशे के रूप में दुरपयोग पर अंकुश लगाने के निर्देशों का पालन करते हुए विगत 12 अगस्त को मेसर्स रीगल मेडिकल स्टोर को स्वीकृत लाइसेंस निरस्ती के आदेश जारी कर लाइसेंस निरस्त की कार्यवाही औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी देशराज सिंह द्वारा की गई ।