नवविवाहिता आत्महत्या प्रकरण के 02 फरार आरोपीयो को किया गिरफ्तार

उज्जैन,लगभग दो माह पूर्व थाना कोतवाली क्षेत्र के फाजलपुरा निवासी नवविवाहिता रोशनी पति समीर खान द्वारा अपने पति, सास-ससुर एवं जेठ की दहेज प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर क्षीर सागर बगीचे में जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या कर ली गई थी। उपचार के दौरान शासकीय अस्पताल उज्जैन में उसकी मृत्यु हो गई थी।

घटना के संबंध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मृतिका के पति समीर खान पिता जाकिर खान, ससुर जाकिर खान, जेठ इमरान खान एवं सास के विरुद्ध दहेज मांगना तथा आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। घटना के पश्चात से ही आरोपीगण फरार चल रहे थे।

*🔹 पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई :*-

दिनांक 14.08.2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण के आरोपी समीर खान एवं इमरान खान उज्जैन शहर के गोवर्धन सागर क्षेत्र में देखे गए हैं।

सूचना पर से नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देशमुख के निर्देशन एवं थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर रवाना की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की बताई जगह पर दबिश देकर फरार आरोपियों – *1. समीर खान पिता जाकिर खान निवासी फाजलपुरा* व *2. इमरान खान पिता जाकिर खान निवासी फाजलपुरा* को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी उपरांत दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

*👉 पुलिस का संदेश :*
“उज्जैन पुलिस समाज को यह संदेश देती है कि दहेज प्रताड़ना व महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे अपराध करने वाले चाहे कितने भी समय तक फरार क्यों न रहें, पुलिस उन्हें तलाश कर क़ानून के शिकंजे में लाएगी। समाज से भी अपील है कि दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ आवाज़ उठाएं और अपनी बेटियों-बहनों को न्याय दिलाने में पुलिस का सहयोग करें।”