उज्जैन,बाबा महाकाल की राजसी सवारी शाम 4:00 बजे महाकाल मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकलेगी जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः महाकाल मंदिर पहुंचेगी लगभग 07 किलोमीटर लंबे राजसी सवारी मार्ग पर नगर निगम से संबंधित व्यवस्थाएं की गई है उक्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण रविवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्यों एवं निगम अधिकारियों की उपस्थिति में पैदल एवं ई कार्ट में बैठकर किया गया!
*महाकाल सवारी मार्ग पर नगर निगम द्वारा निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार संपूर्ण व्यवस्थाएं समय पूर्ण सुनिश्चित की गई है जिसमें साफ सफाई व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सवारी मार्ग पर पेंचवर्क कार्य इत्यादि कार्य किए गए हैं,साथ ही सवारी प्रारंभ होने से पूर्व संपूर्ण सवारी मार्ग पर पानी के टैंकर से छिड़काव करते हुए धुलवाया जाता है इसकी भी व्यवस्था निगम द्वारा की जाती है साथ ही सवारी निकलने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग के सफाई मित्रों द्वारा तत्काल सवारी मार्ग की सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश भी दिया जाता है!
*निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, श्री कैलाश प्रजापत, डॉ योगेश्वरी राठौर, जोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री प्रफुल्ल गठरे, श्री प्रवीण मुकाती, श्री प्रदीप सेन सहायक यंत्री श्री दीपक शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश व्यास, उपयंत्री श्री राजेंद्र रावत, श्री आनंद परमार, श्री जितेंद्र पाल सिंह जादौन उपस्थित रहे!