जीवाजीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 02 किलो 72 ग्राम अवैध गांजा सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, थाना जीवाजीगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गढ़कालिका मंदिर के पास पीरमच्छंदर रोड उज्जैन पर एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर मोटरसाइकिल पर खड़ा है। सूचना की तस्दीक हेतु थाना जीवाजीगंज पुलिस टीम मौके पर पहुँची।

मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम *गोकुल पिता कालु सिंह चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कल्ला पीपल्या थाना राघवी जिला उज्जैन* का होना बताया।

पंचान व हमराह फोर्स की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी एवं मोटरसाइकिल होंडा शाइन क्रमांक MP-70 ZA-4690 की तलाशी ली गई। मोटरसाइकिल के साइड वेग में रखी एक सफेद पॉलिथिन थैली में गांजे जैसी दुर्गंधयुक्त वस्तु पाई गई।

*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई :*-

आरोपी गोकुल व उसकी मोटरसाइकिल की तलाशी की गई। तलाशी के दौरान पॉलिथिन थैली से प्राप्त पदार्थ की पहचान पंचान के समक्ष की गई, जो मादक पदार्थ गांजा पाया गया , जो कुल 2 किलो 72 ग्राम (थैली सहित) पाया गया। जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया ।

इसके पश्चात आरोपी गोकुल को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।तथा उसके कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल होंडा शाइन MP-70 ZA-4690 को भी जप्त किया गया। जप्तशुदा गांजा व मोटरसाइकिल को थाना लाकर मालखाने में जमा किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना जीवाजीगंज में पृथक से अपराध दर्ज कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है तथा विवेचना जारी है।

*🔹जप्ती विवरण :*-

1. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 2 किलो 72 ग्राम (अनुमानित कीमत लगभग ₹25000)

2. मोटरसाइकिल होंडा शाइन क्रमांक MP-70 ZA-4690

*🔹 सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी जीवाजीगंज निरी.विवेक सिंह कनोडिया, सहायक उप निरीक्षक यशवंत कछवाह, आरक्षक सत्येंद्र, आरक्षक राहुल साहू व आरक्षक श्रीओम भदोरिया व पुलिस टीम