किन्नर समाज द्वारा भी सफाई मित्रों के साथ मिलकर किया सवारी मार्ग को साफ

उज्जैन, सोमवार को बाबा महाकालेश्वर भगवान की राजसी सवारी 7 किलो मीटर लंबे सवारी मार्ग पर नगर भ्रमण पर निकली।आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार संपूर्ण सवारी मार्ग पर 550 से अधिक सफाई मित्रों को सफाई व्यवस्था हेतु तैनात किया गया जिनके द्वारा सवारी आरम्भ होने से पूर्व से लेकर सवारी समाप्त होने के पश्चात सवारी मार्ग को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखा।

आगे आगे बाबा महाकाल की पालकी चली वही पीछे नगर निगम के सफाई मित्रों द्वारा तत्काल मार्ग को साफ एवं स्वच्छ किया गया इसके साथ ही सफाई मित्रों का हौसला बढ़ाते हुए किन्नर समाज द्वारा भी अपने हाथों में झाड़ू थाम कर सफाई मित्रों के साथ सवारी मार्ग की सफाई की गई।

*निगम द्वारा की गई आवश्यक व्यवस्थाएं*
बाबा महाकाल की राजसी सवारी के दर्शन हेतु लाखों की सांख्य में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस हेतु निगम अमले द्वारा आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर निगम से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई, सड़कों पर पेंचवर्क, आवारा मवेशियो को पकड़ने सहित समस्त व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित की गई।
संपूर्ण सवारी मार्ग का आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, श्री संजेश गुप्ता, श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त गण द्वारा व्यस्थाओं का निरंतर निरीक्षण किया गया।