कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई कर प्राप्त समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये

उज्जैन,कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे जनसुनवाई में आवेदकों की त्वरित समस्याओं का निराकरण करने के लिए तहसील में वीसी के माध्यम से और उपस्थित संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने एसडीएम/तहसीलदार को निर्देश दिये कि जनसुनवाई मे आए आवेदकों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही चर्चा कर किया जाये। जनसुनवाई मे कलेक्टर के समक्ष आवेदक श्री बनेसिंह पिता मांगूसिह ने आवेदन पत्र देकर निवेदन किया कि मेरी पुत्री कु. पूजा का शासकीय कन्या नवीन प्री मेट्रीक छात्रावास में आधार एवं स्कूल के सारे दस्तावेज में नाम अलग होने के कारण प्रवेश मे परेशानी आ रही है। कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग तथा संबंधित विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिये कि उक्त समस्या का निराकरण शीघ्रता से करें जिससे छात्रा का छात्रावास में प्रवेश हो सके।

जनसुनवाई में बड़नगर तहसील के ग्राम रणवा निवासी श्रीमति सुनिता पति गोपाल ने आवेदन पत्र देकर कलेक्टर के समक्ष अनुरोध किया क‍ि उनके परिजन के द्वारा मारपीट एवं धमकी दी जा रही है। इस पर कलेक्टर ने उचित कार्यवाही करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश दिये। जनसुनवाई मे महिदपुर रोड़ निवासी श्रीमति रेखाबाई पति शंकर लाल ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि उन्हें पीएम आवास योजना मे मकान दिलवाया जाये। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम महिदपुर को निर्देश दिये कि संबंधित आवेदिका के आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जनसुनवाई मे बड़नगर तहसील के ग्राम सुनेड़ा निवासी श्री विनोद प्रजापत ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया क‍ि उनके द्वारा अंर्तजातिय विवाह होने के कारण अभी तक उन्हें प्रोत्साहन राशि प्राप्त नही हुई। कलेक्टर ने इस संबंध मे संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में कलेक्टर के अलावा जनसुनवाई एडीएम श्री शाश्वत शर्मा, अपर कलेक्टर श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह, एसडीएम ग्रामीण श्रीमति कृतिका भीमावत, एसडीएम कोठी महल श्री पवन बारिया, ड‍िप्टी कलेक्टर श्री एस.एन. सोनी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।