थाना उन्हेल पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

उज्जैन, दिनांक 16.08.2025 को फरियादी निवासी ग्राम सेकड़ी सुल्तानपुर ने थाना उन्हेल पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका लड़का राहुल सोलंकी गाँव में ऑनलाइन दुकान चलाता है।
दिनांक 15.08.2025 को आरोपी राहुल मालवीय पिता अंबाराम बलाई दुकान पर मोबाईल बैलेंस डलवाने आया था, जिस पर सर्वर डाउन होने की वजह से बैलेंस नहीं डल पाया। इसी बात को लेकर दिनांक 16.08.2025 को दोपहर लगभग 13:05 बजे आरोपी राहुल ने फरियादी को गाली-गलौच कर ईंट से हमला कर सिर पर चोट पहुंचाई तथा फरियादी के लड़के राहुल सोलंकी पर तलवार से दो वार कर गंभीर चोट पहुँचाई। जाते समय आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी।
घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय उज्जैन रेफर किया गया।

*◼️पुलिस कार्रवाई:-*
थाना उन्हेल पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 372/25 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 18.08.2025 को आरोपी राहुल मालवीय उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सिकरी सुल्तानपुर को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार तलवार आरोपी के खेत पर बनी झोपड़ी से बरामद की गई।
आरोपी को माननीय न्यायालय नागदा में पेश किया गया, जहां से आदेशानुसार उसे न्यायिक हिरासत में खाचरोद जेल भेजा गया।

*◼️ सराहनीय भूमिका:-*
थाना प्रभारी उन्हेल उप निरीक्षक अशोक शर्मा, उप निरीक्षक राजेश कलमी,
आरक्षक 198 कृपाशंकर की सराहनीय भूमिका रही।