उज्जैन,जोन क्रमांक 05 वार्ड क्रमांक 43 स्थित पाटीदार ब्रिज के पास सर्व मांगलेश्वरी माता मंदिर तात्या तोपे मार्ग पर कटचौक के स्थान पर बिना अनुमति के अवैध निर्माण करते हुए छत हाइट तक पक्का निर्माण कर लिया गया था सूचना मिलने पर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जानकारी लेते हुए अवैध निर्माण को जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता, सहायक यंत्री श्री रवि राठौर, भवन निरीक्षक सुश्री सौम्या चतुर्वेदी, नगर निगम रिमूवल गैंग कर्मचारी उपस्थित रहे।