श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के भक्त द्वारा चांदी का मुकुट व अन्य भेट में प्राप्त

उज्जैन,श्री महाकालेश्वर मंदिर में नई दिल्ली से पधारे भक्त श्री अजय जी, जय श्री महाकाल ग्रुप द्वारा पुजारी श्री दिनेश गुरु की प्रेंरणा से भगवान श्री महाकालेश्वर जी को से 1 नग रजत का मुकुट , 01 नग सूर्यकिरण व 02 नग नाग कुंडल भेंट किये । जिंसका कुल वजन लगभग 2998.200 है।

जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्राप्त उपप्रशासक श्री एस.एन. सोनी द्वारा दानदाता का सम्मान किया व विधिवत रसीद प्रदान की गईं। यह जानकारी कोठार शाखा के श्री मनीष पांचाल द्वारा प्रदान की गई।