पिता पर हमला करने वाले आरोपी बेटे को बड़नगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

उज्जैन,दिनांक 18.08.2025 को फरियादिया चंदाबाई पति भूरेसिंह हाडा निवासी ग्राम जाफला ने थाना बड़नगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बड़ा बेटा *राजेंद्रसिंह हाडा (आयु 38 वर्ष, जाति राजपूत, निवासी ग्राम जाफला)* प्याज बेचकर शाम को घर लौटा। घर पर पिता भूरेसिंह हाडा ने उसे बचे हुए 05 कट्टे प्याज को लेकर टोका, जिस पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अपने पिता के चेहरे पर पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगा दी। परिजनों द्वारा तुरंत आग बुझाई गई, जिससे भूरेसिंह के चेहरे पर गंभीर जलन आई। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना बड़नगर में अपराध क्रमांक 558/2025 धारा 118(2), 296, 351(3) बी.एन.एस. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई*-

पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयुर खंडेलवाल व एसडीओपी बड़नगर महेंद्र परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाटीदार एवं उनकी टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई।

दिनांक 19.08.2025 को पुलिस टीम द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी राजेंद्रसिंह हाडा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त प्लास्टिक की बोतल (पेट्रोल भरी हुई) एवं लाइटर बरामद कर जप्त किए गए। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक निरोध में भेजा गया।

🔹 विशेष भूमिका*-

इस पूरे प्रकरण में थानाबड़नगर पुलिस टीम के –

निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार ,सउनि सुनील देवके ,प्र.आर. राहुल सिंह राठौर ,आर. महेश मोर्य ,आर. नितेश रायकवार ,सैनिक गोवर्धन डाबी की सराहनीय भूमिका रही।