उज्जैन,केंद्र और राज्य शासन के विशेष प्रयास से पूरे प्रदेश में 4 जुलाई से 30 सितम्बर तक आकांक्षी जनपदों में अभियान चलाया गया था। इस विशेष अभियान में महिलाओं के स्वास्थ्य, आर्थिक सशक्तिकरण, पोषण, आहार तथा कृषि पर आधारित कारकों को शामिल किया गया था । जनपदों में चुने गए इंडिकेटर्स में शत प्रतिशत सेच्युरेशन की स्थिति में आने पर भोपाल कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले तात्कालिक और वर्तमान दोनों कलेक्टर्स को बुलाया गया और मेडल्स के साथ स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र दिए गए।
तत्कालीन विदिशा कलेक्टर और वर्तमान में उज्जैन कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह को विदिशा जिले में उत्कृष्ट कार्य पर भोपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा गोल्ड मेडल,स्मृति चिन्ह और
प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया!