इस वर्ष केवल मिट्टी से बने गणेश जी की ही होगी पूजा, बालिकाओं ने संकल्प के साथ निर्मित किए मिट्टी के श्री गणेश जी

उज्जैन, लोकमान्य तिलक महाआयोजन समिति के संयोजक एवं विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षीरसागर कन्या विद्यालय, कनीपुरा रोड, उज्जैन पर दिनांक 20 अगस्त 2025 को एक भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में 400 बालिकाओं ने अपने हाथों से मिट्टी के श्री गणेश जी का निर्माण कर यह संकल्प लिया कि इस वर्ष वे केवल मिट्टी से बने गणेश जी की ही पूजा करेंगी और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगी।

लोकमान्य तिलक महाआयोजन समिति के सह-संयोजक जगदीश पांचाल ने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ कुशल प्रशिक्षक श्री कैलाश सोनी एवं श्रीमती भारती वर्मा बालकों एवं बालिकाओं को मिट्टी से प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसी क्रम में विद्यालयों में भी कार्यशालाओं का विस्तार किया जा रहा है।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ ही वार्ड पार्षद श्रीमती बबीता घनश्याम गोड, अशोक केथवास, कपिल पाल, राजेश सेठी, शेखर माथुर, राजेश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।