आयुक्त ने किया वी डी क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा चौराहा मार्ग चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण

उज्जैन, बुधवार को नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा वीडी क्लॉथ मार्केट से लेकर तेलीवाड़ा चौराहा तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया आयुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र के रहवासियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो आवागमन सुचारू हो, जल भराव एवं ड्रेनेज की समस्या ना हो साथ ही कार्य के दौरान मलवा हटाए जाने का कार्य तत्काल करें एवं जितना कार्य पूर्ण होता जा रहा है नाली निर्माण का कार्य तीव्रता से करें, चौड़ीकरण कार्य में क्षेत्र के नागरिकों द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया है इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि क्षेत्र के नागरिकों को समस्या ना आने दी जाए।
उल्लेखनीय है कि सिंहस्थ महापर्व 2028 को दृष्टिगत रखते हुए शहर के प्रमुख आंतरिक मार्गों का चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमें क्षेत्र के रहवासियों द्वारा अपना सहयोग प्रदान करते हुए स्वयं द्वारा भी अपने मकानों को हटाने का कार्य किया गया है साथ ही नगर निगम द्वारा क्षेत्र में नाली निर्माण एवं मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के नागरिकों को समस्या ना हो और मार्ग चलायमान हो सके।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती पूनम मोहित जायसवाल, सहायक यंत्री श्री साहिल मैदावाला एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।