पिछले 24 घण्टे में उज्जैन जिले में औसत 44.2 मि.मी वर्षा दर्ज

उज्जैन, कलेक्टर कार्यालय भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में उज्जैन जिले में औसत 44.2 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । जिले में अभी तक औसत 509.1 मि.मी वर्षा हो चुकी है जबकि गत वर्ष इसी अवधि में में 506.9 मि.मी वर्ष हुई थी।

पिछले चोबीस घंटों के दौरान 21 अगस्त की प्रात: तक जिले की तहसील उज्जैन में 48.0 मि.मी, घटटिया में 30.0 मि.मी, खाचरोद में 30.0 मि.मी, नागदा में 31.2 मि.मी, बड़नगर में 7.0 मि.मी, महिदपुर में 70.0 मि.मी, झारड़ा में 45.0 मि.मी, तराना में 83.3 मि.मी, माकड़ोन में 53.2 मि.मी वर्षा दर्ज की गई ।