उज्जैन,थाना माधवनगर क्षेत्र में लगातार 3 दिनों में अज्ञात बदमाशों द्वारा मारुति सुजुकी इको वाहनों के साइलेंसर चोरी करने की घटनाएँ घटित हुईं।
*1. घटना क्रमांक 01*
फरियादी आशिष सक्सेना निवासी गणेशपुरा मक्सी रोड उज्जैन द्वारा रिपोर्ट –
उसकी कार मारुति सुजुकी इको क्र. MP09WN1337 का साइलेंसर चोरी।
अप. क्र. 314/25 धारा 379 भा.दं.वि. पंजीबद्ध।
*2. घटना क्रमांक 02*
फरियादी संजय गौड़ निवासी माधवनगर, उज्जैन –
उसकी कार मारुति सुजुकी इको क्र. MP13CB9474 का साइलेंसर चोरी।
अप. क्र. 315/25 धारा 379 भा.दं.वि. पंजीबद्ध।
*3. घटना क्रमांक 03*
फरियादी राकेश यादव निवासी राजीवगांधीनगर –
जीवनदीप वेलफेयर सोसायटी की एम्बुलेंस (मारुति इको क्र. MP13CD6322) का साइलेंसर चोरी।
अप. क्र. 319/25 धारा 379 भा.दं.वि. पंजीबद्ध।
*◼️पुलिस कार्यवाही:-*
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर द्वारा टीम गठित की गई।
दिनांक 19.08.25 को मुखबिर सूचना पर सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट स्विफ्ट कार को सेठीनगर क्षेत्र से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि –
वह अपने साथियों जुनैद व आरिफ (निवासी अलीगढ़, फरार) के साथ मिलकर इको वाहनों के साइलेंसर चोरी करते हैं।
साइलेंसर से धातुयुक्त मिट्टी (कीमती धातु) निकालकर पैकेट बनाते हैं और खाली साइलेंसर झाड़ियों में फेंक देते हैं।
*◼️गिरफ्तार आरोपी:-*
1. मुस्तकीम पिता मजीद खाँ, उम्र 26 वर्ष
निवासी अहलादपुर नीवरी, गोंडा मोड़, सद्दाम स्कूल के पास, थाना रोराबर जिला अलीगढ़ (उ.प्र.)
आरोपी से 04 पैकेट धातुयुक्त मिट्टी (प्रत्येक 700-800 ग्राम) बरामद।
01 पैकेट काले रंग की धातुयुक्त मिट्टी जब्त।
आरोपी ने अप. क्र. 314/25, 315/25 एवं 319/25 में साइलेंसर चोरी करना स्वीकार किया।
*◼️फरार आरोपी:-*
2. जुनैद, निवासी अलीगढ़ (उ.प्र.)
3. आरिफ, निवासी अलीगढ़ (उ.प्र.)
(तलाश जारी है)
*◼️सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक राकेश भारती, सउनि लक्ष्मीकांत गौतम, प्र.आर. सियाराम सिंह व आर. अंकित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
*थाना माधवनगर पुलिस द्वारा सतर्कता एवं तत्परता से कार्यवाही कर अन्तर्राज्यीय वाहन साइलेंसर चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया गया। एक आरोपी गिरफ्तार कर चोरी गए साइलेंसर व धातुयुक्त मिट्टी बरामद की गई है, जबकि दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।