उज्जैन, गुरुवार को नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रातः 6ः00 बजे से लेकर शाम 5ः00 बजे तक विशेष अभियान चलाते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर घूमते हुए आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही करते हुए लगभग 60 से अधिक पशुओं को रत्नाखेड़ी स्थित नगर निगम की कपिला गौशाला में भेजा गया साथ ही पशु पकड़ते समय पशुपालकों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने पर उनके वाहनों के नंबर नोट करते हुए पुलिस प्रशासन को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देश अनुसार शहर में पशु पकड़ने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है जिसके क्रम में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग पशु गैंग के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 60 से अधिक पशुओं को विभिन्न क्षेत्रों से पकड़ते हुए कपिला गौशाला भेजा गया साथ ही पशु पकड़ते समय लगभग 15 से 20 पशुपालकों द्वारा मोटरसाइकिल से नगर निगम की गाड़ियों के आगे चलते हुए पशुओं को भगाया जाता है जिसे पशु पकड़ने में समस्या होती है इसलिए उनके वाहनों के नंबर नोट करते हुए पुलिस प्रशासन को पत्र लिखते हुए उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि पशुपालकों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने की कार्यवाही की जाएगी!