“आओ बनाएँ मिट्टी से श्री गणेश”, 6000 विद्यार्थियों एवं 600 शिक्षको एवं प्राचार्यो ने बनाए मिट्टी के श्री गणेशजी

उज्जैन,संकल्प से सिद्धि के सार्थक मंत्र को उज्जैन के बच्चों ने साकार करते हुए एक ही पंडाल में 5000 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने हाथों से मिट्टी के श्री गणेश का निर्माण किया। “आओ बनाएँ मिट्टी से श्री गणेश” नामक इस भव्य आयोजन का आयोजन चिमनगंज मंडी प्रांगण में लोकमान्य तिलक महाआयोजन समिति के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा –
आज बच्चों ने उज्जैन की धरती पर एक नया इतिहास रचा है। हमारा संकल्प है कि धार्मिक आयोजनों में वेदोक्त परंपरा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी सर्वोपरि रखा जाए।

विधायक उज्जैन उत्तर माननीय अनिल जैन कालूहेड़ा के आवाह्न पर नगर के 35 विद्यालयों से 6000 विद्यार्थियो एवं 600 शिक्षको एवं प्राचार्यो ने मिट्टी के गणेश निर्माण कार्यशाला में भाग लिया । प्रमुख स्कूल शासकीय कन्या इंदिरानगर एवं संकुल के सभी अशासकीय स्कूल से 2000 कन्या धानमंडी से 300 , मॉडल उज्जैन से 200, जीवाजीगंज से 200, भैरवगढ़ से 100, आदर्श संस्कृत से 50, ढांचा भवन से 50, खिलचीपुर से 50, फजल पूरा से 100 सहित अनेक स्कूल सहभागी रहे । इस अवसर पर कलेक्टर रोशन सिंह ने सभी को मागदर्शन करते हुए बताया कि जिले ने भी गणेश जी की मूर्ति निर्माण में केवल मिट्टी उपयोग के निर्देश जारी करते हुए प्लास्टिक मटेरियल को प्रतिबंधित किया हे । आपने कहा कि बच्चों के बीच में अपने आप को पाकर प्रसन्न हु । विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने सभी को प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई और बच्चों का स्कूलों का धन्यवाद किया । फिर सभी अतिथियों ने भी गणेश जी बनाए । इस अवसर पर सभापति कलावती यादव, महापौर मुकेश टटवाल, संजय अग्रवाल नगर बीजेपी अध्यक्ष, जगदीश पांचाल,राजेंद्र भारती , जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा,एडीपीसी गिरीश तिवारी , सभी पार्षद गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सह-संयोजक जगदीश पांचाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन जितेंद्र अग्रवाल ने किया।