उज्जैन,जिला पुलिस अधीक्षक उज्जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उज्जैन के निर्देशन तथा एस.डी.ओ.पी. महिदपुर के मार्गदर्शन में थाना झारड़ा पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
*🔹घटना का संक्षिप्त विवरण*-
इसी क्रम में दिनांक 22.08.2025 को थाना झारड़ा पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि *बोलस्खेड़ा फंटा ग्राम टीपूखेड़ा के पास बनी टापरी* के बाजू में एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब प्लास्टिक की कैनों में लिये बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तत्काल मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रवाना हुई।
पुलिस दल द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की गई, जहां मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति *चार प्लास्टिक की कैनों* में शराब लिये खड़ा मिला। मौके पर पकड़कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम *विक्रमसिंह पिता रामसिंह, जाति सौंधिया, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम टीपूखेड़ा* बताया।
*🔹की गई कार्यवाही*-
आरोपी के कब्जे से चार प्लास्टिक कैन, प्रत्येक में 15-15 लीटर कच्ची शराब, कुल 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की गई। मौके पर कार्यवाही करते हुए आरोपी विक्रमसिंह के विरुद्ध *अपराध क्रमांक 187/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम* के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*🔸 पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका*-
इस कार्रवाई में निरीक्षक आनंद भबोर थाना प्रभारी झारड़ा, प्रधान आरक्षक 261 नारायणसिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक 1251 भारतसिंह, आरक्षक 1219 शुभकरणसिंह भदौरिया, आरक्षक 705 कन्हैया अहिरवार, आरक्षक 1297 सुनिल जामलिया, आरक्षक 1589 कमलेश चौहान, आरक्षक 13 मो. शरीफ खान तथा आरक्षक 56 लोकेन्द्रसिंह की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही।
*🔹उज्जैन पुलिस का संदेश –*
जिला पुलिस अवैध शराब, जुआ, सट्टा व अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त अभियान चला रही है। आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी पुलिस को तत्काल दें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।