उज्जैन, शनिचरी अमावस्या को दृष्टिगत रखते हुए त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ,श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा मंदिर परिसर के साथ-साथ घाट क्षेत्र में विशेष रूप से सफाई व्यवस्था की गई है,इसी के साथ स्नान के लिए फव्वारे,घाट पर वस्त्र बदलने के लिए प्रथक से स्थान,बड़े डस्टबिन एवं जिन श्रद्धालुओं द्वारा मन्नत के कपड़े एवं जूते चप्पल छोड़े जाते हैं उनको उठाने के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है, सफाई मित्रों को शिफ्ट अनुसार घाट पर सफाई कार्य के लिए लगाया गया, इसी के साथ अमावस्या को ध्यान रखते हुए निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार अन्य प्रमुख घाटों पर भी इसी प्रकार से नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के सफाई मित्रों द्वारा साफ सफाई की गई जिससे श्रद्धालुजन भी संतुष्ट नजर आएं!