उज्जैन, शहर में एक साथ 5000 से अधिक बालक बालिकाओं द्वारा एक साथ मिट्टी के गणेश जी बना कर इतिहास रचा और उसी के साथ लगातार नगर के प्रत्येक क्षेत्र में कार्यशालाओं के माध्यम से मिट्टी के श्री गणेश बनाने का कार्य अनवरत जारी है!
उपरोक्त जानकारी देते हुए लोकमान्य तिलक महा आयोजन समिति के सहसंयोजक जगदीश पांचाल ने बताया कि संस्था अध्यक्ष एवं विधायक अनिल जैन कालूहेडा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में आज पटरानी ग्रुप अवंतिका के द्वारा स्थानीय श्री राधा कृष्ण मंदिर टैगोर मार्ग पर कार्यशाला आयोजित कर मिट्टी के श्री गणेश बनाकर अपने घर पर स्थापित करने का संकल्प लिया इस अवसर पर किरण खंडेलवाल तनुजा शाह सरिता पांचाल श्रद्धा शर्मा विद्या राजवानी विजिया मिश्रा मिनु शर्मा देवबाई पाल अनिता देवड़ा माया मिश्रा औमलता सोनी पदमा राठौर सहित अन्य लोग उपस्थित थे!
इसी प्रकार मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण महिला परिषद शाखा उज्जैन द्वारा शांतम आश्रम इंदौर रोड पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से नेहा मेहता आभा मेहता तृप्ती मेहता सीमा नागर सीमा प्रमोद नागर उषा नागर अनामिका मनीष मेहता नेहा भट्ट जागृति रावल वंदना संजय जोशी श्वेता हेमंत रावल प्रीति मनोज शर्मा ममता नगर प्रीति नागर राजा नागर अंजना गोविंद नागर उमा नागर दिव्या नागर प्रज्ञा मेहता ने अपनी सहभागिता की लायंस क्लब पेशन की अध्यक्ष वंदना अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प के साथ मिट्टी के श्री गणेश बनाने की कार्यशाला निरवाना मांगलिक हाल नानाखेड़ा पर आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से रीजन सत्येंद्र श्रीवास्तव लायन संजय सक्सेना लायन गौतम वार्ड पार्षद आभा कुशवाहा शीतल कालवाडीया रितु अग्रवाल श्वेता बंसल प्रमुख रूप से उपस्थित रही संस्था सहसंयोजक जगदीश पांचाल ने बताया कि लगातार अनेक विद्यालयों में भी और संस्थानों में कार्यशाला आयोजित की जा रही है जिसमें हमारे प्रशिक्षक कैलाश सोनी एवं भारती वर्मा से सभी वर्ग के लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर स्थापना हेतु अपने हाथों से गणेश जी का निर्माण कर प्रतिमा घर ले जा रहे हैं!