उज्जैन,शांतिनाथ जी उपाश्रय में परम पूज्य साध्वी डॉ.श्री नीलांजना श्री जी महाराज साहब की निश्रा में 24 वे तीर्थंकर प्रभु महावीर स्वामी का जन्म वाचन बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ समाज जनों की उपस्थिति के साथ मनाया गया जिसमें माता त्रिशला द्वारा देखे गए 14 स्वप्नों को लेकर मारवाड़ी समाज के बालक एवं बालिकाओं द्वारा नृत्य के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुति दी गई 14 स्वप्न एवं पालना जी की बोलियों में समाज जनों द्वारा बढ़-चढ़कर बोलीया बोली गई एवं जन्म वाचन के अवसर पर नाचते-गाते पालना जी को झुलाकर अपनी खुशियां व्यक्त की इस अवसर पर स्वामी वात्सल्य का लाभ श्रीमान अनिल कुमार राजेश कुमार जी अक्षय कुमार जी सकलेचा परिवार द्वारा लिया गया समाज अध्यक्ष श्री अशोक कोठारी ने बताया कि शांति सुलोचना महिला मंडल द्वारा संचालित पाठशाला के बालक एवं बालिकाओं द्वारा बैंड के साथ महाराज साहब की अगवानी कर आकर्षक प्रस्तुति दी गई महालक्ष्मी जी की बोली श्रीमान विमलचंदजी मेहता परिवार एवं पालना जी घर ले जाने की बोली श्री लाभचंदजी कोठारी परिवार द्वारा लाभ लिया गया पर्यूषण पर्व के पांचवे दिवस के अवसर पर श्री अवंती पार्श्वनाथ जैन मंदिर दानी गेट पर आकर्षक अंगरचना की गई।