श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्त द्वारा नगद राशि दान में प्राप्‍त

उज्जैन,श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुजरात के अहमदाबाद से आये भक्त श्री नितिन असनानी व श्री आदित्य असनानी द्वारा *रुपये 02 लाख 51 हजार* की नगद राशि दान की गई।

मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल द्वारा दानदाता को धन्यवाद ज्ञापित किया गया व दानदाता का सम्‍मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई।