उज्जैन, सदावल स्थित श्वान घर में नगर निगम द्वारा समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए श्वान के लिए आहार, रहने के स्थान, रेबीज के टीके एवं जो अधूरे निर्माण है उन्हें पूर्ण किया जाए उक्त निर्देश रविवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सदावल स्थित श्वान घर के निरीक्षण के दौरान कही गई*
*निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियों से कहा कि शहर से हिंसक श्वान को पकड़ते हुए श्वान घर लाया जाए एवं उन्हें रेबीज के इंजेक्शन लगाते हुए नसबंदी के ऑपरेशन किए जाएं, नगर निगम द्वारा संचालित श्वान घर में वर्तमान में 50 से अधिक श्वान को रखा गया है जिनके लिए समुचित आहार की व्यवस्थाएं निगम द्वारा की जाती है एवं कुछ संस्थाओं द्वारा भी श्वान के लिए आहार उपलब्ध करवाया जाता है*
*निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्वान घर के प्रभारी श्री इदरीश खान उपस्थित रहे!