उज्जैन, दिनांक 22.08.2025 को रात्री लगभग 22:20 बजे पति नारायण सिंह पंवार निवासी पिपल के पेड़ के सामने, पाण्ड्याखेड़ी, मक्सी रोड उज्जैन ने थाना पंवासा पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पति, पुत्र व अन्य पर आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया।
फरियादीया के अनुसार आरोपी आसिफ उर्फ रोटी, सलमान, सोनू, कादर, भुरु, छोटू, शादाब एवं अन्य साथी रात्री में एकमत होकर घर में घुसे, दरवाजा तोड़ा और अभद्र व्यवहार कर हमला किया। आरोपी आसिफ ने तलवार से फरियादी के पति नारायण सिंह पंवार पर वार किया जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आई। आरोपियों ने पथराव व ईंटबाजी भी की, जिसमें फरियादी के देवर रघुवीर सिंह गोयल घायल हुए एवं घर की खिड़कियों व गेट को नुकसान पहुंचा।
घटना के बाद मौके पर उपस्थित गवाहों को धमकाते हुए आरोपी भाग निकले।
फ़रियादिया की शिकायत पर से थाना
थाना पंवासा पुलिस द्वारा अपराध क्र. 274/25 धारा 191(1), 191(2), 191(3), 331(6), 296, 109, 115(2), 324(4) BNS के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना पंवासा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर दबिश देकर 05 आरोपियों की गिरफ्तारी की:-
1. अब्दुल कादिर उर्फ काला पिता अब्दुल खालिक, उम्र 32 वर्ष निवासी पाण्ड्याखेड़ी
2. सलमान खान पिता जमीर खान, उम्र 30 वर्ष निवासी पाण्ड्याखेड़ी
3. आसिफ उर्फ रोटी पिता अब्दुल रहमान, उम्र 22 वर्ष निवासी पाण्ड्याखेड़ी
4. समीर खान उर्फ भूरजा पिता अब्दुल रहमान, उम्र 23 वर्ष निवासी पाण्ड्याखेड़ी
5. सोहेल खान पिता अब्दुल गफ्फार, उम्र 25 वर्ष निवासी पाण्ड्याखेड़ी
पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संलिप्त अन्य आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है।
*◼️आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड :-*
आरोपी कादिर पिता अब्दुल खालिक निवासी नगरकोट फाजलपुरा उज्जैन
के विरुद्ध पूर्व से थाना देवासगेट पर मारपीट थाना चिमनगंज मंडी पर मारपीट व प्राणघातक हमला करने थाना कोतवाली पर छेड़छाड़ थाना माधवनगर पर एक अपराध व थाना खाराकुआं पर मारपीट संबंधी अपराध दर्ज है। इस प्रकार आरोपी कदीर के विरूद्ध पूर्व से कुल 06 प्रकरण दर्ज है।
*◼️सराहनीय भूमिका :–* थाना प्रभारी पंवासा उनि. गमर सिहं मण्डलोई, उनि नितेश मिठौरा, सउनि संतोष राव, सउनि सीताराम भूरिया, प्र.आर विनोद ठाकुर, प्र.आर अब्दुल रहीम, आर. अमरनाथ , आर. संदीप चौधरी व आर.ब्रजेन्द्र भारती की महत्वपूर्ण भूमिका रही।