मध्यप्रदेश पुलिस व भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संयुक्त रूप से साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु “साइबर जागरूकता रथ” का किया शुभारंभ

उज्जैन,भारतीय स्टेट बैंक द्वारा साइबर अपराधों एवं साइबर ठगी से बचाव के उद्देश्य से “साइबर जागरूकता रथ” का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस कंट्रोल रूम, उज्जैन से हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से श्रीमति दीपिका शिंदे(नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर), भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमति रचना सिंह, हर्ष कुमार, विश्वास आवले, कोक सिंह मेहरोत्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य आमजन में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाना एवं धोखाधड़ी से बचाव के उपायों की जानकारी देना है।
*◼️ साइबर जागरूकता रथ का उद्देश्य:-*
01.आम नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी देना।
02.ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग धोखाधड़ी, एटीएम कार्ड क्लोनिंग, फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, क्यूआर कोड स्कैम इत्यादि से बचाव हेतु सरल एवं व्यवहारिक उपायों का प्रचार-प्रसार।
03• ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना।
04• जनता को यह संदेश देना कि “सतर्कता ही सुरक्षा है।”

*◼️विशेष पहल:-*
.रथ के माध्यम से उज्जैन जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
• साइबर अपराधों से संबंधित शैक्षिक सामग्री, स्लोगन एवं वीडियो क्लिप्स भी प्रसारित की जाएंगी।
• नागरिकों को राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in की जानकारी दी जाएगी।
*◼️महत्वपूर्ण संदेश:-*
कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि वे किसी भी अज्ञात कॉल, संदिग्ध लिंक, ई-मेल अथवा असत्यापित एप पर भरोसा न करें। अपने बैंक विवरण, ओटीपी एवं पासवर्ड किसी को साझा न करें।
यह पहल उज्जैन पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक का संयुक्त प्रयास है, जो समाज में साइबर अपराधों के विरुद्ध एक सशक्त जन-जागरूकता अभियान के रूप में कार्य करेगा।