79.27 करोड के निर्माण एवं विकास कार्यो का आज मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा भुमि पूजन

उज्जैन,सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम उज्जैन द्वारा सिंहस्थ मद से 79.27 करोड की लागत से विभिन्न विकास एवं निर्माण करवाया जाना है जिसका भूमिपूजन बुधवार 27 अगस्त को मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सम्पन्न किया जाएगा।
बुधवार को आयोजित होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन स्थल का मंगलवार को उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल एवं निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा स्थल निरीक्षण किया जाकर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की नगर निगम द्वारा सिंहस्थ मद से राशि रूपये 79.27 करोड़ के विकास एवं निर्माण कार्य करवाए जाएंगे जिसका बुधवार को मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा।
निगम द्वारा कराए जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यो अन्तर्गत 25.14 करोड की लागत से गोपाल मंदिर स्थित रिगल टॉकिज का विकास एवं निर्माण कार्य करवाया जाएगा जिसके अंतर्गत 36000 स्कवायर फीट क्षेत्रफल के भूखंड में निर्माण कार्य किया जाएगा जिसमें की 14000 स्कवायर फीट भूमि खुली रखी जाकर षेश 22000 स्कवायर फीट भूमि पर जी प्लस वन व्यावसायिक परिसर का निर्माण होगा उक्त परिसर में 45 दुकानों के साथ ही षोरूम निर्मित किए जाएंगे उक्त परिसर में दो तलीय बेसमेंट दिया जाकर लगभग 92 कारों की पार्किंग की सुविधा एवं 70 दो पहिया वाहनों की पार्किंग सुविधा का प्रावधान होगा। सिंहस्थ2028 को दृश्टिगत रखते हुए षहर के दो प्रमुख आंतरिक मार्गों के चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन संपन्न होगा जिसमें गदा पुलिया से रविषंकर नगर होते हुए लालपुर ब्रिज तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य राषि रुपए 22 करोड़ 30 लाख है जिसमें सड़क की लंबाई 1400 मी रहेगी उक्त निर्माण कार्य में 24 मीटर चौड़ाई का प्रावधान है जिसमें एक मीटर का सेंट्रल डिवाइडर एवं लाइटिंग के कार्य तथा 2.5 – 2.5 मीटर का फुटपाथ दिया जाकर 09- 09 मीटर केरिजवे का प्रावधान है, इसी के साथ गाड़ी अड्डे चौराहे से निकास चौराहा केडी गेट होते हुए बड़े पुल तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य राषि रुपए 31 करोड़ 83 लाख है जिसमें 2200 मीटर सड़क की लंबाई रहेगी उक्त सड़क निर्माण कार्य में 18 मीटर चौड़ाई का प्रावधान है जिसमें 1 मी का सेंट्रल डिवाइडर एवं लाइटिंग है तथा 7.50 – 7.50 मीटर केरिजवे का प्रावधान है।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री प्रकाष षर्मा, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री संजेष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेष भार्गव, सीएसपी श्री राहुल देषमुख, नगर उपाध्यक्ष श्री जगदीष पांचाल उपस्थित रहे।