उज्जैन, दिनांक 26.09.2025 को महिला जैन साध्वी द्वारा थाना खाराकुआं पर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें एफ.आई.आर. दर्ज करने का निवेदन किया गया। आवेदन में उल्लेख किया गया कि दिनांक 26.08.2025 को वह एवं बड़ी साध्वी जी जैन मंदिर खाराकुआं से प्रतिक्रमण कर आश्रय स्थल विनित पितलिया जी के मकान पर जा रही थीं। आश्रय स्थल के बाहर वाहन खड़े होने के कारण दोनों साध्वी नीचे ही रुकी हुई थीं।
उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति, जिसने सफेद कुर्ता-पजामा, काली टोपी तथा नीला गमछा पहन रखा था, वहां आया और गलत नीयत से साध्वी के साथ अभद्रता कर वहां से भाग गया। साध्वी द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए, जिन्हें संपूर्ण घटना की जानकारी दी गई। आवेदन को संज्ञान में लेते हुए थाना खाराकुआं पर सुसंगत धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई।
*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी खाराकुआं द्वारा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं आरोपी की धरपकड़ हेतु थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
▪️पुलिस टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। साथ ही सक्रिय मुखबिर तंत्र को भी लगाया गया।
▪️मुखबिर सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध की पहचान *मोहम्मद ताज पिता मोहम्मद शफी, उम्र 42 वर्ष, निवासी कोट मोहल्ला फुटपाथ उज्जैन* के रूप में की। तत्पश्चात पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को घटना के चंद घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा जाएगा।
*🔹 सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी खाराकुआं निरीक्षक राजकुमार मालवीय व Si लिवान कुजूर, आरक्षक वीरेंद्र देवड़ा, वीरेंद्र शर्मा वासुदेव रावत!